श्याम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मनोज कुमार गुप्ता, अमित कुमार गर्ग । तुलसीपुर बलरामपुर । बुधवार शाम को हनुमान गढ़ी मंदिर में स्थापित श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्याम कुटुंब परिवार तुलसीपुर की ओर से बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बाबा का भव्य दरबार अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा।वही भक्ति संगीत गायक रवि दीक्षित ने सु मधुर आवाजों में गायन प्रस्तुत किया, भाजपा कोषाध्यक्ष उमंग लाठ ने भाव विभोर होकर उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता विश्राम सिंह अध्यक्ष बृजगोपाल पांडे दिलीप गुप्ता अनूप गुप्ता राजू चरण शर्मा सहित दर्जनों भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पूरे भारत वर्ष में खाटू श्यामजी का जन्मोत्सव अग्रसेन एवं वैश्य समाज द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।