बिलासपुर: कोई न रहे भूखा इसलिए शुरू किए अनाज बैंक जिले के प्रभारी मंत्री की पहल पर सेवा कार्य में जुटे कांग्रेसी

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी ।
बिलासपुर। एक बार फिर से कोरोना के कारण देश में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कोरोना के रोकथाम के लिए सरकारों के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं ऐसे में लाकडाउन फिर से लगाया गया है। इस आपदा की घड़ी में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए बहुत लोग अपने-अपने तरीके से आगे आकर काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रांत के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के प्राभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी जिले में ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक समिति बनाई है। जिस समिति में शामिल पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान द्वारा 24 अप्रैल से अनाज बैंक की शुरुआत की गई। जिसके द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को उनके घर सूखा राशन पहुँचाया जा रहा है। जिसमें 5 किलो चावल, दाल, तेल, हल्दी, मिर्च, मसाला, आलू, प्याज, हरी सब्जी का पैकेट रहता है। इस काम में वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानेंद्र उपाध्याय ओमप्रकाश बंका आशीष केशरी दिम्पू राजपूत, अमोल पाठक ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला प्रशांत श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष पेण्ड्रा जयदत्त तिवारी रतन महलवाला सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता दिन-रात लग कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। समिति 2 एम्बुलेंस एवं 10 ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा भी लोगों को उपलब्ध करा रही है।

जंगल पहाड़ तक पहुंचा रहे मदद

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र उपाध्याय जो क्षेत्र में एक जागरूक किसान के रूप में जाने जाते हैं निरंतर बैगा बाहुल्य गावों में जाकर बैगा परिवारों को नि:शुल्क हरी सब्जी घर-घर पहुंचाकर दे रहे हैं। विगत दिनों पहाड़ में बसे करँगरा बस्ती के बैगा परिवारों के साथ-साथ चुक्तिपानी में सब्जी वितरण एवं जालेश्वर घाट में बंदरों को चना व फल खिलाए।


Share: