बिजली के करंट के चपेट में आने से एक गरीब बुजुर्ग महिला और उसकी नातिन से गुससाये लोग
मनोज करवरिया।
कल ग्राम पीतम्बर पुर मजरा मलाक पींजरी गांव के पास खेत में बिजली के करंट के चपेट में आने से एक गरीब बुजुर्ग महिला श्याम कली लोधी पत्नी बद्री प्रसाद लोधी की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई और उसकी नातिन बूरी तरह से झुलस गई जिसका इलाज जिला चिकित्सालय मंझनपुर में चल रहा है।
ग्रामीणों द्वारा जैसे ही सूचना प्राप्त हुई, तत्काल मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और तत्काल मौके पर बुलाया।
मौके पर आए उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार सिराथू राकेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंदन पाठक सें पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के लिए समुचित आर्थिक सहायता सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मांगे रखी जिसपर अधिकारियों ने सहमति जताई और बिजली विभाग की लापरवाही पर विभागीय अधिकारियों पर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।