मिशन लाइफ के तहत् “BICYCLOTHON (साईकिल रैली) का वन विभाग द्वारा आयोजन

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 3 जून । मिशन लाइफ के तहत बीते एक माह से चल रहे कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज मोरहाबादी की बापू कुटिया से वन भवन सभागार तक वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर “साइकिल रैली BICYCLOTHON” के माध्यम से विभाग ने पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया गया। यह साइकिल रैली एल ख्यांगते, अपर मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड सरकार एवं डॉ संजय श्रीवास्तव, भा०व०से० प्रधान मुख्य वन एवं वन बल प्रमुख झारखण्ड के नेतृत्व में मोरहाबादी मैदान के बापू की कुटिया से लगभग 12 कि०मी० की दूरी तय की।

साइकिल रैली रातु रोड, हरमू रोड, बिरसा चौक होते हुए वन भवन परिसर, स्थित सभागार तक गई। इस साइकिल रैली में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थानों के सदस्य, कॉरपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधि, वन विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारी पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के पदाधिकारी एवं जवान के साथ करीब 1500 की संख्या में पुरुष स्त्री विद्यार्थी आदि शामिल हुए।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना है और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाकर पर्यावरण को संतुलित रखना है। Mission LIFE का मुख्य थीम उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक का बहिष्कार पेड़-पौधे आदि लगाते हुए जीवन में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हुए अपना योगदान देना है। इस रैली की समाप्ति पर पलाश सभागार में प्रतिभागियों को डॉ संजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, झारखण्ड के द्वारा एक-एक पौधा उपहार रूप प्रदान किया गया।


Share: