भोजपुरी फाउंडेशन ने बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर सौंदर्यीकरण में योगदान के लिए सरयू राय एवं न्यायमूर्ति डॉ एस एन पाठक का किया सम्मान
डॉ अजय ओझा।
बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए बिहार सरकार से दिलाया बीस करोड़ का अनुदान।
रांची, 28 जुलाई । होटल लेक सरोवर पोर्टिको में संध्या 4:30 बजे से भोजपुरी फाउंडेशन के तत्वाधान में सरयू राय, विधायक सह पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार तथा न्यायमूर्ति डॉ एस एन पाठक, झारखंड उच्च न्यायालय, रांची का स्वागत किया गया जिन्होंने बिहार के बक्सर जिला अवस्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौदर्यीकरण हेतु अपने प्रयास से बिहार सरकार से 20 करोड़ का अनुदान दिलाया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुई ।
अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संचालक भारतेंदु झा ने सभी अतिथियों को मंचासीन कराया । न्यायमूर्ति डॉक्टर एस एन पाठक जी का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर धर्मेंद्र तिवारी ने किया तथा माननीय सरयू राय जी का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर अजय सिंह जी ने किया । धर्मेंद्र तिवारी का स्वागत स्वामी विमलेश सिंह ने किया । भोजपुरी फाउण्डेशन के झारखंड संयोजक धर्मेंद्र तिवारी ने भोजपुरी भाषा में बोलते हुए सबका स्वागत किया ।
हर इंसान के जीवन में तीन तरह का कर्ज होता है – मातृभाषा, मातृभूमि और माता पिता के लिए उत्तरदायित्व । मैने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास कर मातृभूमि के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया । यह विचार झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ शिवानंद पाठक ने भोजपुरी फाउंडेशन झारखंड इकाई द्वारा बिहार के बक्सर जिला अवस्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु बिहार सरकार द्वारा सहयोग करने वालों विभूतियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में व्यक्त कहा। इस अवसर पर झारखंड विधान सभा के सदस्य एवं पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि बक्सर, अयोध्या और काशी को मिलाकर एक त्रिकोण सर्किट का निर्माण करने के लिए बिहार सरकार से आग्रह किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक बक्सर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर पंहुच सकें और दर्शन कर सकें। उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से काशी विश्वनाथ और अयोध्या धाम को विकसित किया जा रहा है, बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम का विकास भी उसी तर्ज पर हो। इसके लिए समस्त समाज को आगे आना होगा और पूरा प्रयास करना होगा। उन्होंने बक्सर धाम की पौराणिक महता का उल्लेख करते हुए बताया कि बक्सर विष्णु जी के अवतार वामन भगवान तथा भगवान परशुराम, महर्षि विश्वामित्र तथा भगवान राम की कर्मभूमि रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भोजपुरी फाउंडेशन के बिहार-झारखंड संरक्षक अजय सिंह ने कहा कि बचपन में उनका मुंडन संस्कार बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में ही हुआ था और हमारे यहां के सभी लोगों का मुंडन वहीं होता है। उन्होंने कहा कि बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ पर उनकी गहरी आस्था है और वहां के विकास के लिए वह तन,मन और धन से समर्पित हैं। कार्यक्रम का संचालन भारतेंदु झा ने किया। इस अवसर पर मुकेश पांडेय, बीरेंद्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, राजीव रंजन सिंह, ललन सिंह, दिलीप सिंह, स्वामी दिव्य ज्ञान जी, श्रीमती शिवानी लता जी, प्रमोद कुमार ,उपाध्याय जी, करमाकर जी ,डॉ आई एम गुप्ता ,मारुति नंदन सिंह, मनीष सिंह , मंडल जी, के पी सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।