भूखमुक्त भारत का संकल्प”भईया जी का दाल भात परिवार” के सहयोगी भूखी मानवता की सेवा करते हुए…
प्रयागराज :- तीर्थराज प्रयाग में पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर, अक्षयवट की शीतल छाव में, ऋषभदेव भगवान की तपोस्थली पर, लेटे हुए हनुमान जी मन्दिर के सामने, नियमित रूप से गरीब, बेसहारा, दिव्यांग, कुष्ठ रोगी, बुजुर्ग, बच्चे, एवं जरूरत मंद लोगों को नित्य संध्या 5:30 से “भईया जी का दाल भात परिवार” द्वारा समाज के सहयोग से मुफ्त में भोजन प्रसाद वितरण करके भूखी मानवता की सेवा किया जा रहा है। आईए हम सब मिलकर अपना जन्मदिन, अपने बच्चो का जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, माता पिता एवं अपने स्वजनों का पुण्यतिथि अथवा अपने जीवन से जुड़े किसी प्रकार के खुशी, गम के अवसर पर एक मुठ्ठी अन्न से लेकर अपने श्रद्धा के अनुसार दान कर भूख से पीड़ित मुरझाए हुए चेहरे पर खुशी लाने के सार्थक प्रयास करने में हमारा सहयोग करें।
आज का कार्यक्रम आदरणीय श्री संकठा भईया जी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण के तहसीलदार श्री विवेक शुक्ला जी उपस्थित रहे।
मर जाऊं मांगू नहीं अपने तन का काज।
परमारथ के काज में मोहि न आवत लाज।।
सम्पर्क करें मोबाईल नम्बर=9838848771/9335108390