छत्तीसगढ़, भिलाई: दीपक निषाद एवं विकास पाठक के द्वारावसूली हेतु सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया
भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, नवा रायपुर द्वारा सभी नगरीय निकायों में संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर एवं भू-भाटक राशि ऑनलाईन भुगतान किया जाना है। इसी क्रम में दिनांक 11-06-2020 को निगम कार्यालय, भिलाई-चरौदा में A.B.M.C.E. सूडा रायपुर से दीपक निषाद एवं विकास पाठक के द्वारा नगर निगम, भिलाई-चरैदा के 40 वार्डों में राजस्व निरीक्षकों को संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर एवं भू-भाटक राशि की वसूली हेतु सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। अब से 40 वार्डों के सभी करदाता ऑनलाईन करों का भुगतान कर सकते हैं। इस अवसर पर आयुक्त श्री कीर्तीमान सिंह राठौर, सहायक लेखा अधिकारी राजकुमार देवांगन, राजस्व निरीक्षक श्रीमती अरूणिमा दुबे सहित समस्त सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहें। उक्त जानकारी प्रभारी जन संपर्क अधिकारी राजू वर्मा द्वारा दी गई।

अमित सोनी ( ब्यूरो )