भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई

Share:


डॉ अजय ओझा।
रांची, 25 सितंबर । भारतीय जनतंत्र मोर्चा के तत्वाधान में केंद्रीय कार्यालय में आज प्रातः पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर मनाई गई। भाजमो के कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए मार्ग पर चलने हेतु संकल्प लिया। श्री तिवारी ने कहा कि पंडित जी का संकल्प था कि कोई व्यक्ति भूखा ना रहे, समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे, समाज में समरसता हो, ऊंच-नीच का भाव ना हो। पंडित जी के एकात्म मानववाद का सिद्धांत ही भाजमो के लिये प्रेरणा का काम करती है।

उनके विचारों को आगे बढ़ाने हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में शिव शंकर जी अधिवक्ता श्री अविनाश कुमार  दुर्गेश चंद्रवंशी,  शुभम तिवारी,  मनोज सिंह, श्रीमती गौरी देवी, श्रीमती रूबी बर्मन सहित भाजमो के अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे।


Share: