भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 15 अगस्त । भारतीय जनतंत्र मोर्चा के तत्वाधान में 75 वा स्वतंत्रता दिवस पर्व आजादी का अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में केंद्रीय कार्यालय मैं मनाया गया।

झंडोत्तोलन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा संकल्प ले देश को तोड़ने वाली शक्तियों का सामना करें और एक ऐसा समूह बनाएं देशद्रोह की बात करता हो समाज को तोड़ने की कोशिश करता हो भ्रष्टाचार से देश के विकास में बाधक हो का विरोध करें।

भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए बच्चों के बीच छतरी का वितरण महामंत्री श्री आशीष शीतल मुंडा जी ने किया।

ADVT.

जलेबी और टॉफी का वितरण किया गया।

ADVT.

बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी राष्ट्रीय गान करते हुए। इस अवसर पर शिव शंकर जी आनंद कुजूर, बॉबी सिंह, दीपांकर करमाकर ने भी सहयोग किया इस अवसर पर शहर के गणमान्य भाई बहन उपस्थित थे।

ADVT.
ADVT.

Share: