भारतीय जनता युवा मोर्चा नें पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर निशुल्क सेवा शिविर लगाया

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 1 अगस्त । आज दिन सोमवार को हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार कों पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर सेवा कार्य लगाया गया। जिसमे मुख्य रूप से श्रद्धालुओं के बीच दूध, बेलपत्र और अगरबत्ती आदी विक्रतरण किया गया।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष के. के गुप्ता, रोमित नारायण,रोहित राज पांडे, अरविन्द जी,नमन भारतीय, निखिल वर्मा, ऋषभ सिंह, अमृत रमन,सोनू भारद्वाज, रोशन कुमार, अर्पित सिंह, गौतम बर्मन, आयुष सिंघानिया सेकरो कार्यकर्त्ता मौजूत थे।


Share: