बांग्ला नववर्ष पर ममता ने दी शुभकामनाएं

Share:

कोलकाता, 14 अप्रैल (हि. स.)। बांग्ला नव वर्ष पहले वैशाख के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दी है। मंगलवार सुबह सीएम ने इस बारे में ट्वीट किया। इसमें उन्होंने नव वर्ष पर गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की कविता के जरिए शुभकामनाएं दी हैं। इसमें उन्होंने लिखा है कि नववर्ष के मौके पर सभी लोगों को प्रणाम, प्यार, शुभकामना, श्रद्धा और आशीर्वाद व्यक्त कर रही हूं। सब स्वस्थ रहें, बेहतर रहें यही शुभकामना और प्रार्थना है। उल्लेखनीय है कि बैशाख महीने से शुरू होने वाले नए साल को बंगाली समाज के लोग 14 अप्रैल से बांग्ला नववर्ष 1427 हर्षाेल्लास के साथ मना रहे हैं। लाेग पहली वैशाख को शुभ मानते हैं। समाज की महिलाएं परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कुलदेवी की पूजा करतीं हैं। नववर्ष पर बंगाली समाज के लोग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नर्इ बही खाता का पूजन करते हैं। हालांकि इस वर्ष लॉक डाउन है इस वजह से बही खाते की पूजा नहीं होगी। बंगाली समाज की महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि की मंगल कामना के लिए मंदिरों व घरों में कुलदेवी की पूजा-अर्चना करेंगी। जिस तरह दीपावली पर व्यवसायिक लोग नया बही-खाता शुरू करते हैं, ठीक उसी प्रकार बंगाली समाज के लोग इस दिन पुराने खाते को बदल कर नये खाता की पूजा कर लेन-देन की शुरूआत करेंगे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *