अभिनेत्री अनामिका साहा की तबीयत नाजुक

Share:

कोलकाता, 28 अप्रैल । कोरोना से संक्रमित होने के कारण अभिनेत्री अनामिका साहा की स्वास्थ्य आज फिर बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में खासा दिक्कत हो रही है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री को हर मिनट में 15 लीटर ऑक्सीजन देना पड़ रहा है। उनकी सांंस
लेने की प्रक्रिया अस्वभाविक हो गई है।
उल्लेखनीय है कि वे “हयतों तोमारी जोन्न” धारावाहिक के लिए शूटिंग के दौरान मंगलवार को अचानक अस्वस्थ हो गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां कोरोना वायरस की जांच की गई। “हयतों तोमारी जोन्न” धारावाहिक के लिए शूटिंग के दौरान अभिनेत्री चैती घोषाल भी कोरोना संक्रमित हुई है और वे होम आईशोलेशन में रह रही हैं। कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री अनामिका साहा को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चुनाव प्रचार करते देखा गया था।


Share: