बेड स्टोरीज’ मैं है भरपूर हास्य, इमोशन और रोमांस
मनीष कपूर।
“मुंबई” वेब सीरीज films by FilmBuffs LLP & Rids Entertainment Pvt. Ltd. के बैनर तले निर्मित, ‘बेड स्टोरीज’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई को रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज के लेखक व निर्देशक अर्पिता पटनायक, निर्माता सूरज खन्ना, पुनीत शुक्ला हैं एवं सह निर्माता कुंवर अभिषेक सिंह,एसोसिएट प्रोड्यूसर पुष्पा खन्ना,एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रोहित रंजन जी हैं।
यह वेब सीरीज हास्य,इमोशन और रोमांस से भरपूर हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर बड़ी तेजी से आकर्षित कर रही हैं,
इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय मिश्रा एक बेड की भूमिका में नज़र आ रहें हैं, खासतौर पर ये पूरी कहानी बेड पर ही आधारित हैं।
वहीं एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रोहित रंजन ने बातचीत के दौरान बताया, आज हर किसी की ज़िंदगी एक मैराथन की रेस बन चुकी है, यहां विजेता सबको बनना है, लेकिन इस दौड़ में कौन कैसे जीतता है यही मैटर करता है, हर चीज, हर रिश्ते का अपना एक स्वभाव होता है, उस स्वभाव को हम कैसे अपनाते हैं ये मायने रखता है, किसी कमरे में क़ैद एक बेड अपने ऊपर न जाने कितनी कहानियों को समेटे, एवं ऐसे न जाने कितनी भावनाओं को लिए संजय मिश्रा एक बेड के रूप में वह सब कुछ बयां करते हैं, जो आम जीवन की भावनाओं का सच है, अर्पिता पटनायक ने बड़ी बारीकी से जीवन के आम पहलुओं को छूकर, उन्हें खास बना दिया है।
लगभग 5 वर्ष के संघर्ष के बाद उन्हें अब मिल रहा है दर्शकों का खूब सारा प्यार, एक अतरंगी बेड संग सात कहानियों पर आधारित हैं यह वेब सीरीज, ‘बेड स्टोरीज’ दर्शकों को काफी रोमांचित कर रही है।