सावधान, प्रयागराज के हर चौराहे पर मिलेंगे यमराज

Share:

मनीष कपूर।

हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाया तो पड़ेगा महंगा।

यातायात जागरूकता माह 2022 के अंतर्गत इन दिनों यातायात पुलिस प्रयागराज के तत्वाधान में शहर की बहुचर्चित नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकार शहर के विभिन्न चौराहों पर अपने सशक्त कला के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 24 नवंबर 2022 को सुबह 10 बजे आईजी कार्यालय के सामने, एजी ऑफिस, सुभाष चौराहे पर यमराज बने कलाकार ने पुलिस की सहायता से 2 मिनट ट्रैफिक रोक कर लोगों के पास जाकर उन्हें हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया। साथ ही चेताया कि यदि आपने हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाया तो एक बार पुलिस के चालान से आप बच भी जाएंगे लेकिन हमारा चालान पड़ेगा महंगा।

इसी के दूसरे सत्र में युवा रंगकर्मी कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक की टीम भी सुरक्षा संकल्प नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन शहर के विभिन्न चौराहे पर कर रही है। नुक्कड़ नाटक में जहां बाइक वालों की कहानी दिखाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है । वही दूसरे दृश्य में कार चलाते समय किन किन बातों की सावधानियां और सिग्नल की जानकारी होनी आवश्यक है यह भी बताया गया।

इस दौरान आईजी जोन प्रयागराज राकेश कुमार सिंह डीएसआई पवन कुमार पांडे जी आशीष मिश्रा, नीरज सिंह के अलावा यातायात पुलिस के सारे कर्मचारी मौजूद रहे।

कलाकारों में पिंटू प्रयाग, प्रदीप कुमार, हेमलता साहू , कनिष्क सिंह ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सह निर्देशन नीतीश कुशवाहा का रहा ।


Share: