बैंक ऑफ बड़ौदा प्रयागराज ने शिवगढ़ में आयोजित किया वृहद किसान मेला
अनिल कुमार पटेल।
सोरांव प्रयागराज। सोराँव तहसील के शिवगढ चौराहा स्थित श्यामा गेस्ट हाउस मे बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्रयागराज क्षेत्र ने वृहद किसान मेला का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के सभी शाखाओं के किसान साथियों को स्वीकृति पत्र,चेक तथा ट्रेक्टर की चाभी वितरित किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि बैंक ऑफ़ बड़ोदा के अंचल प्रमुख व महाप्रबंधक बृजेश कुमार सिंह जी का आगमन हुआ।
मेले में सैकड़ो किसानो को भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकाक्षी योजनाओं के बारे मे किसानों को अवगत करवाया गया।साथ ही क्षेत्रीय प्रमुख श्री अरुण कुमार गुप्ता एवं अंचल प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा किसानो को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा उसका लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।
अंचल प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह ने वहां मौजूद किसान बंधुओं को ट्रैक्टर ऋण, गोल्ड ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड,बड़ौदा किसान एप जैसे महत्वपूर्ण विन्दुओं पर भी जानकारी दी तथा सैकड़ो किसानो को 14 करोड़ 61 लाख रुपये क़ृषि ऋण भी वितरण किया।साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा मेले में किसानों से संबंधित विभिन्न स्टाल का भी प्रबंध किया था जिससे किसानों ने बीज,खाद,मृदा परीक्षण आदि की जानकारी भी प्राप्त की।
कार्यक्रम की मेजबानी शिवगढ़ शाखा के शाखा प्रबंधक अभिषेक द्विवेदी ने की।साथ ही इस मौके पर जनपद प्रयागराज के बैंक ऑफ़ बड़ोदा के सभी शाखा प्रबंधक व क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी श्री दिव्यलोक, प्राची, गौरव उपाध्याय, हेमंत कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।