खालसा का स्थापना दिवस बैसाखी
पंजाब का कृषि आधारित त्यौहार बैसाखी या वैसाखी, कई धर्मों और अनेक प्रदेशों के लोग मनाते हैं। इस साल २0२१ में बैसाखी १३ अप्रैल को है।
बैसाखी के दिन ३0 मार्च १६९९ को गुरू गोविंद सिंह ने खालसा की स्थापना की थी, जिसे सिख समुदाय कहते हैं। इसे वैसाखा संक्रांति भी कहते हैं, इस दिन से हिुंदू विक्रम संवत कैलेंडर पर आधारित सौर नव वर्ष का प्रारंभ होता है।
इस दिन गुरू गोविंद सिंह ने लोगों से कहा था कि वह ईश्वर के लिए अपने प्राणों का बलिदान करें। तुरंत पांच लोग स्वेच्छा से तैयार हो गए, बाद में यह पंज प्यारा के नाम से जाने गए।
सिख इस दिन गुरूद्वारा अवश्य जाते हैं, लंगर का आयोजन होता है, सभी में कड़ा प्रसाद वितरित किया जाता है। लोग रंग बिरंगे कपड़े पहनकर शाम को भांगड़ा नृत्य करते हैं। भजन कीर्तन करते हुए नगर कीर्तन का जुलूस निकालते हैं। हरियाणा का बैसाखी मेला बहुत लोकप्रिय है।