नवाबगंज में बैडमिंटन प्रतियोगिता
अमित गर्ग।
आज गोंडा के नवाबगंज में बैडमिंटन प्रतियोगिता फैजाबाद के अभय मोटवानी और पाटर्नर महेश सिंह और बस्ती के आदर्श सिंह और पार्टनर के बीच खेला गया। जिसमें फैजाबाद के अभय मोटवानी और पार्टनर क्वाटर् फाइनल मे विजई घोषित हुए। अभय मोटवानी द्वारा अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया। यह प्रतियोगिता केसरगंज सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने आवास पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराते हैं।