अयोध्या : गोकशी की रिपोर्ट न लिखने पर चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित

Share:

विनय कुमार सिंह बने चौकी प्रभारी देवगांव, पुलिस लाइन से भेजे गए सात आरक्षी
 अयोध्या,03 मई ।थाना कुमारगंज की चौकी देवगांव में गौकशी की प्राथमिकी रिर्पोट न लिखने और अभियुक्तों को छोड़ने के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शनिवार की देर रात आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिसकर्मी को निलंबित कर गोकशी के आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और विनय कुमार सिंह  को चौकी प्रभारी देवगांव के साथ पुलिस लाइन के सात सिपाहियों को कुमारगंज थाने में पोस्टिंग किया।
मिली जानकारी के अनुसार गोकशी को लेकर रिपोर्ट न लिखने का मामला शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने आया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तिवारी ने शनिवार की रात 11:00 बजे मामले पर कार्रवाई करते हुए बताया कि थाना कुमारगंज की चौकी देवगांव में गौकशी की प्राथमिकी रिर्पोट न लिखने व अभियुक्तों को छोड़ने के आरोप में चौकी इंचार्ज मिथलेश चौहान व आरोपित आरक्षी परविन्द, आरक्षी संदीप, आरक्षी साहब सिंह, आरक्षी प्रेम चौहान, आरक्षी आसिफ, आरक्षी मोहित व आरक्षी राजकुमार के निंलबन व प्रारम्भिक जांच के आदेश दिए गये है तथा प्राथमिकी रिर्पोट पंजीकृत की गई है। 
 थाना कुमारगंज के 7 सिपाहियों और चौकी प्रभारी के निलंबन के बाद विनय कुमार सिंह देवगांव चौकी प्रभारी और पुलिस लाइन से 7 सिपाहियों आशीष कुमार,विवेक मिश्रा,जीत बहादुर यादव , श्रवण यादव, भास्कर बाबा, राम शंकर गुप्ता, दिनेश चीमा को कुमारगंज थाने में देर रात एसएसपी ने पोस्टिंग कर दिया।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *