सर्वाधिक शिक्षित और नए प्रत्याशी होने का मिल रहा अवनीश सिंह गुड्डू को लाभ

Share:

आर के शुक्ल।
लंभुआ सुल्तानपुर जनपद की लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने डॉ अवनीश सिंह गुड्डू को अपना प्रत्याशी बनाया है वही भारतीय जनता पार्टी ने जयसिंहपुर के विधायक सीताराम वर्मा को तो समाजवादी पार्टी ने लंभुआ के ही पूर्व विधायक रह चुके संतोष पांडे को प्रत्याशी बनाया है बसपा प्रत्याशी के अलावा भाजपा और सपा के प्रत्याशी विधायक रह चुके हैं उनके कार्यकाल को सुल्तानपुर और लंभुआ की जनता ने नजदीक से देखा है जहां सीताराम वर्मा को जयसिंहपुर से लंभुआ स्थानांतरित किया गया है वहीं पर संतोष पांडे 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक थे परंतु डॉ अवनीश सिंह गुड्डू जहां सर्वाधिक शिक्षित उम्मीदवार हैं वही इसके पहले वह समाज सेवा करते रहे हैं और पहली बार विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी हैं। भदैया गांव का एक मतदाता नाम और जाति ना बता कर केवल इतना कहता है कि डॉ अवनीश सिंह गुड्डू नए प्रत्याशी हैं बाकी दोनों प्रत्याशियों को जनता ने देख लिया है। इसलिए गुड्डू सिंह को इसका लाभ भी मिल रहा है।


Share: