अतीक ही क्यों, कटघर में किये गए अबैध निर्माण कब ध्वस्त होंगे? -उदय प्रताप सिंह
सौरभ सिंह सोमवंशी ।
प्रयागराज में अतीक अहमद समेत तमाम माफियाओं के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया जोरों पर है, परंतु ऐसे तमाम निर्माण शहर में हुए हैं जिसपर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की या तो नजर नहीं जा रही है,या वह किसी कारणवश कार्यवाही नहीं करना चाहता।इसी तरह से शहर के कटघर (इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के पास) हुए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण हेतु सामाजिक कार्यकर्ता उदय प्रताप सिंह द्वारा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मंडलायुक्त आर रमेश कुमार से शिकायत की गई है। उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कटघर क्षेत्र में इविंग क्रिश्चियन कालेज के पूर्व प्राचार्य मर्विन मैसी सहित एक दर्जन से अधिक का मकान का ध्वस्तीकरण का आदेश प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा दो वर्षों से पहले से किया गया है लेकिन आज तक ध्वस्त नहीं किया गया। जब नींव खोदी तब शिकायत की गई लेकिन काम नही रुका, पाइलिंग हो गयी फिर शिकायत की गई फिर भी काम नही रुका, एक छत पर लिंटर पड़ा दो मंजिला बना तीन मंजिला बन सब की शिकायत की गई लेकिन विकास प्राधिकरण द्वारा दिखावे के लिए मात्र कागज पर खानापूर्ति करते हुए कागज पर पेनाल्टी के साथ ध्वस्तीकरण का आदेश कर दिया लेकिन आज तक न तो मकान का निर्माण रोका गया और न ही कोई प्रभावी कार्यवाही की गई इसके अलावा आज खुलेआम प्रयागराज विकास प्राधिकरण को चुनौती देते हुए अन्य लोग भी बिना नक्शा पास कराए धडल्ले से मकान का निर्माण कर रहे है। खुलेआम अबैध निर्माण कर्ता कहते है कि विकास प्राधिकरण के लोगो की कीमत 10,000/ अगर मौके पर आ गए और अगर कार्यालय जाना पड़ा तो 25000/ पचीस हजार मात्र है, जब काम 25000/ में हो जा रहा है तो लाखों रुपये दे कर नक्शा क्यो पास कराए? जब बिना नक्शे के ही मकान बन जा रहा है, आज भी कटघर क्षेत्र में बिना नक्शा पास के कई अबैध निर्माण बंगलो का हो रहा है, मकानों के हो रहा है एक दो दिन के लिए निर्माण कार्य रुकता है फिर शुरू हो जाता है।शहर में जहाँ एक तरफ अबैध निर्माण को लेकर बड़े बड़े माफियाओ का निर्माण ध्वस्त किया जा रहा है वही दूसरी तरह अबैध निर्माण कराया जा रहा है। जब कोई विकास प्राधिकरण का निरीक्षक या अधिकारी निर्माण को रुकवाता है तो निर्माण कार्य तेजी से होने लगता है, दिन रात काम लग जाता है। ऐसे में स्मार्ट सिटी के तहत शहर का विकास कैसे हो गा, अगर ऐसे ही शहर में अबैध निर्माण होता रहा । उदय प्रताप सिंह ने कहा किएक तरफ अबैध निर्माण को ढहाया जा रहा है दूसरी तरफ अबैध निर्माण कराया जा रहा है। अब ऐसा लगता है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण व इनके अधिकारीगण सिर्फ अबैध निर्माण को हमेशा ढहाएंगे कोई अन्य सकारात्मक कार्य करने के लिए न समय बचेगा न पैसा होगा। अगर नक्शा पास करा के निर्माण कार्य कराने में प्राधिकरण सफल होता है तो प्राधिकरण की कमाई भी बढ़ेगी और स्मार्ट सिटी के तर्ज पर शहर का विकास भी होगा और अबैध निर्माण को निरीक्षक और अधिकारी अपने निजी लाभ के लिए अबैध निर्माण को कड़ाई से रोक नहीं पाते इसी लिए लोगो का हौसला बढ़ा हुआ है। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि मर्विन मैसी सहित जो भी अबैध निर्माण कटघर में हुआ है जिसका ध्वस्तीकरण का आदेश प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दिया है उसे तत्काल ध्वस्त किया जाय और अन्य जो लोग बिना नक्शा पास कराए निर्माण कर रहे है उन्हें तत्काल रोक दिया जाय और अगर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा अबैध निर्माण को जल्द से जल्द नही ढहाया जाता तो शिकायतकर्ता एक जनांदोलन के लिए बाध्य होगा और अन्य व्यक्ति विशेष को लक्ष्य बना कर बिना नक्शा पास पर ध्वस्तीकरण की की जा रही कार्यवाही के विरोध हेतु जनमानस को बताएगा आंदोलन की शुरुआत करें जिसका पूर्ण जिम्मेदार प्रयागराज विकास प्राधिकरण व अधिकारीगण होंगे।।