अतरसुइया प्रयागराज का कोटेदार और राशन कार्ड धारक बने सोशल डिस्टेंसिंग का सही उदाहरण
प्रयागराज।अतरसुइया में विक्रेता नीता पांडेय की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझे हुए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष धयान रख कर राशन का वितरण किया गया ।
यहां पर किसी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था
देखने को नहीं मिली बल्कि यहां पर जो व्यवस्था देखने को मिली वह प्रयागराज के अन्य कोटेदारों के लिए एक उदाहरण थी। यहां पर सभी राशन कार्ड धारक लाइन से खड़े हुए थे सभी ने एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग के बीच बिना किसी परेशानी के अपना अपना राशन लिया , जबकि प्रयागराज के अन्य कई कोटेदारो की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था ना के बराबर थी।
सोशल डिस्टेंसिंग आम जनता को सिर्फ कोरोना वायरस से ही सुरक्षा नहीं देती हैं या सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ 1 दिन का ही मुद्दा नहीं है ,सोशल डिस्टेंसिंग को हम लोग हमेशा अपना सकते हैं इससे कई फायदे होते हैं भीड़ न लगने के कारण काम आराम से हो सकता है, कोरोना वायरस ही नहीं अन्य कई बीमारियां भी ऐसी है जो भीड़ में एक से दूसरे को लग सकती हैं। बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी हैं। हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था के लिए सिर्फ वह प्रतिष्ठान ही जिम्मेदार नहीं होने चाहिए जहां पर अधिक भीड़भाड़ रहती हो। अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर आमजन को भी अपनी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की प्रक्रिया का पालन करना चाहिए ।हम सभी ग्राहको को विक्रेता नीता पांडेय जैसे के कार्य को सरहाना चाहिए और अन्य को प्रेरणा देना चाहिए सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करे।