कलाकारों ने रैली और नुक्कड़ नाटक “सब मरेंगे” के माध्यम से सरकार को चेताया

Share:

मनीष कपूर
मनीष कपूर


चिपको आंदोलन की तरह पेड़ों की सुरक्षा के लिए जब कलाकार उतर आए सड़कों पर।

बहुचर्चित नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान, प्रयागराज जन जागरूकता के क्षेत्र में लगातार अपने सशक्त कला के माध्यम से सक्रिय है। इसी कड़ी में आज दिनांक 19 सितंबर 2021 को सुबह 7:00 बजे से यमुना से लगी बंधा रोड पर एक रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पेड़ों को सुरक्षित एवं संवर्धित करने का था।

क्यों करनी पड़ी रैली और नुक्कड़ नाटक: जैसे ही कलाकारों को पता चला की अरेल घाट को जाने वाली रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा और चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ों की कटाई की जाएगी, वैसे ही कलाकार हरकत में आ गए। जैसा कि हम सब जानते हैं शहर में एकमात्र यमुनापार में यमुना से लगी हुई है यह रोड है जो पेड़ों की वजह से बेहद खूबसूरत लगती है और कुंभ 2019 में पेंट माय सिटी के तहत इन पेड़ों पर आकृतियां बनाई गई थी। अब वहीं पर चौड़ीकरण के नाम पर काटे जाएंगे? विकास के नाम पर विनाश किया जाएगा?
नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य : सरकार और स्थानीय लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य संस्थान के कलाकारों ने रैली की शुरुआत एवं रैली के अंत में नुक्कड़ नाटक सब मरेंगे का मंचन किया। चिपको आंदोलन पर आधारित इस नुक्कड़ नाटक में कुछ कलाकार एक पेड़ के पास बैठकर पर्यावरण बचाने की बात करते हैं। अचानक वहां पर दो कलाकार बाबाओं के भेष में आकर तेजी से चिल्लाते हैं सब मरेंगे सब मरेंगे, वहां बैठे दर्शक अचंभित हो जाते हैं उन्हें लगता है कि शायद सच में कोई बाबा आ गया है और बाबा के बीच में कलाकार दर्शकों को आने वाले समय को लेकर समझाते हैं। साथी कलाकारों ने सभी दर्शकों से अनुरोध किया की आज से सभी लोग यह प्राण ले कि अपने जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाएंगे और उन्हें संरक्षित करेंगे साथी कलाकारों ने सरकार से अपील की रोड चौड़ीकरण कीजिए लेकिन पेड़ काट कर रहे हैं। ज्ञात हो संस्थान के कलाकारों ने गंगा महासभा के साथ मिलकर 100 पौधो का वृक्षा रोपड़ अरैल रोड के किनारे किनारे की है।

देवेंद्र राजभर द्वारा लिखित एवं कृष्ण कुमार मौर्य द्वारा निर्देशित इस मंचन को दर्शकों ने सराहा कलाकारों में बाबा के रूप में शिवेश बघेल ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को बाबा बनकर संदेश दिया उनके अलावा कलाकारों में मोहम्मद करीम, कुमुद कौन्नोजिया, देवेंद्र राजभर, शिवेश कुमार, विक्रम सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार गुप्ता मौजूद रहे।


Share: