पी. एच. सी मैंलहन पर लगा जन आरोग्य मेला

Share:

अनिल कुमार पटेल।

फूलपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजना जन आरोग्य मेला जो पूर्व में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को लगता था। वह कोविड-19 के चलते सरकार ने स्थगित कर दिया था। 6 माह बाद पुनः शुरू हुआ। रविवार को मैंलहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेले का उद्घाटन फीता काटकर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष गंगापार महबूब खान तथा पूर्व बीडीसी मसूद अहमद ने किया। डॉक्टर के के त्रिपाठी तथा डॉ विनोद कुमार पटेल की देखरेख में पुनः मेला आरंभ हुआ। इस अवसर पर प्रथम दिन के मेले में 50 लोगों ने चेकअप कराकर दवाई ली। महिला चिकित्सक डॉक्टर नीता ने महिलाओं की समस्याओं को सुनकर इलाज किया। आरोग्य मेले में मुख्य रूप से नन्द लाल यादव ग्राम प्रधान, फार्मेसिस्ट अच्छे लाल पटेल, दीपक शुक्ला, सनत सिंह, बी बी शुक्ला, मोहम्मद नसीम, नेहा, सुमन, सुनीता यादव, किरण यादव, संध्या यादव, हसीन खा आदि मौजूद रहे।


Share: