जवान अश्विनी कुमार यादव के सर्वोच्च बलिदान के लिए परिवार को 50 लाख रुपये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
6 मई, लखनऊ । जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कुमार यादव द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमन करते हुए कहा कि शहीद अश्विनी कुमार यादव की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपये शहीद की पत्नी और माता-पिता को दिए जाएंगे। साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की सड़क शहीद के नाम पर घोषित की जाएगी। इसके अलावा सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के कटऑफ अंक विवाद में बुधवार को आए फैसले का स्वागत किया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश 2020 को मंजूरी मिल गई है। इसमें अलग-अलग मामले के लिए न्यूनतम तीन महीने की सजा से लेकर उम्रकैद तक की सजा और आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है।