वैक्सीन तो लगवाना ही है हाथ नहीं तो पैर सही

Share:

झारखण्ड  के  मनोहरपुर निवासी गुलशन  लोहार  बचपन से ही दिव्यांग है ।  उसके दोनों  हाथ नहीं  हैं ।  जब यह  कोरोना का वैक्सीन लगवाने  गया तो स्वास्थकर्मी असमंजस में  पड़ गए ।  वैक्सीन लगाएं  तो लगायें कहाँ । तब  गुलशन लोहार  ने स्वास्थकर्मियों  से टिका जांघ पर  लगाने के लिए कहा । ऐसा ही किया गया और गुलशन ने  वैक्सीन लगवा ली । सूत्रों के अनुसार  गुलशन लोहार की जांघ पर वैक्सीन लगवाने की फोटो सोशल मीडिया साइट  ट्वीटर पर  वायरल  हो गयी है ।
यह  उन लोगों  के लिए  बहुत बड़ी सीख है जो वक्सीनेशन करवाने से बिना कारण कतरा रहे हैं ।  वह  लोग  जो बिना किसी ठोस वजह के वैक्सीन न लगवाने की ठान चुके हैं  उन्हें ठन्डे दिमाग से सोचना चाहिए ।


Share: