आँख हैं तो जहान है- राहुल केसरवानी प्रधान
प्रयागराज सहसों
विगत माह की भांति इस माह भी रोहित गेस्ट हाउस सहसों में मोतियाबिंद निशुल्क विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान राहुल केसरवानी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया,एवम उन्होंने सभी को आंखों के प्रति सचेत रहने की गुजारिश की,जैसा कि अपने पिता स्वा प्यारे लाल के पुण्य स्मृति पर साल के प्रत्येक माह 18 तारीख को निःशुक्ल विशाल नेत्र शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं,आज कैम्प में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 300 लोगो का निशुल्क जांच श्री सदगुरु सेवा ट्रस्ट चित्रकूट से आये डॉक्टरों की विशेष टीम ने किया,एवम 50 लोगो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया,कार्यक्रम में उपस्थिति जनसेवक क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ ने कहा ऐसे कार्यक्रमों की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम होगी,ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से गरीब वर्ग के लोगो को बडा सहयोग प्रदान होता हैं,उपस्थित सिराज अहमद,गंगा पांडेय,सैफ,आशीष सुक्ला,राजेन्द्र सफाईसेवक,लालता,रोहित केसरवानी,शिवा केसरवानी लोग उपस्थित थे।