मास्क कवर, हेड कवर, सेनिटाइजर वितरण कर शहीद अनंत हरि मित्रा को किया गया याद
मनीष कपूर।
प्रयागराज । विस्मृत शहीद अनंत हारी मित्रा की 94 वा शहादत दिवस के मौके पर आग़ाज़ फाउंडेशन की सचिव सुदीपा मित्रा के नेतृत्व में सिविल लाइन में मास्क हेड कवर सैनिटाइजर का वितरण किया ।
समिति की सचिव सुदीपा मित्रा ने बताया कि शहीद अनंत हारी मित्रा अनुशीलन समिति के सक्रिय सदस्य थे, और कालीघाट षड्यंत्र केस के मुख्य अभियुक्त स्वर्गीय मित्रा ने डीएसपी भूपेंद्र चटर्जी को अलीपुर जेल में गोली मारकर वध किया ,जिसके कारण कारण 28 सितंबर सन 1926 को फांसी के तख्ते पर झूल गए। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गौतम कुमार बनर्जी ,अधिवक्ता ने बताया की उन्हीं की याद में आज से सप्ताह भर तक आगाज फाउंडेशन जन जागरूकता अभियान की शुरुआत किया।जो सप्ताह भर तक विभिन्न मोहल्लों में चलाया जाएगा।
आज के इस अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्तम कुमार बनर्जी निखिलेश मौर्या प्रशांत वर्मा ,मनीष कपूर,आकाश अग्रवाल मुख्य रूप से हिस्सा लिया।