अमेरिका ने हिजबुल्ला कमांडर पर इनाम घोषित किया, जानकारी देने वाले को मिलेंगे एक करोड़ डॉलर
न्यू यॉर्क, 11 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका ने लेबनानी हिजबुल्ला कमांडर मुहम्मद कावथरानी की गतिविधियों, नेटवर्क और सहयोगियों के बारे में कोई भी जानकारी देने पर एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि कावथरानी इराक में लेबनानी शिया आंदोलन का एक वरिष्ठ अधिकारी है, जिसने ईरान से जुड़े अर्धसैनिक समूहों के राजनीतिक मामलों को संभाला है। कावथरानी इराक सरकार के नियंत्रण के बाहर काम कर रहे समूहों के कार्यों में मदद पहुंचाता है, इस समूह का संचालन पहले कासिम सुलेमानी करता था।
अमेरिका ने 2013 से ही कावथरानी को आतंकवाद के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के शक्तिशाली नेता सुलेमानी जनवरी की शुरुआत में बगदाद में अमेरिका के हमले में मारे गए थे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय हिजबुल्ला को आतंकवादी संगठन की तरह देखता है।