सहसों के कुम्हौना ग्राम प्रधान व सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी ।

ग्राम प्रधान राम सिंह यादव व सचिव अजय राना के ऊपर है आरोप ।

प्रयागराज। विकासखंड सहसों स्थित ग्राम पंचायत कुम्हौना की ग्राम पंचायत सदस्य प्रतिमा सिंह ने जिला अधिकारी, कमिश्नर, मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को ग्राम प्रधान राम सिंह यादव व सचिव अजय कुमार राना के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले में अवगत कराया है ।

पत्र में यह भी कहा गया है कि निर्माण समिति अध्यक्ष और जल समिति अध्यक्ष की सहमति के बिना ही हैंडपंप का रिबोर करा कर पैसा निकालने का काम किया गया है। इसके अलावा कई अन्य कार्य इस तरह से किए गए हैं जो स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार के दायरे में आता है। उन्होंने शिकायत की है कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मिल कर के आपस में कूटमंत्रणा व साजिश करके ग्राम सभा के लिए आए हुए धन में बंदरबांट कर रहे हैं इसके अलावा बिना कार्यवाही रजिस्टर में कोई कार्य योजना तैयार किए और बिना समिति के सदस्यों की सहमति और हस्ताक्षर किए हुए ही फर्जी बिल की छाया प्रति लगाकर कागजी कार्य कर रहे हैं।

जबकि धरातल पर कोई कार्य हुआ ही नहीं है। उन्होंने कई कार्यों की जानकारी भी प्रार्थना पत्र में दी है जिसमें कूटरचित ढंग से बिल तैयार किया गया है परंतु दुकानदार या फर्म से सामान की खरीददारी ही नहीं की गई है ऐसा दुकान के मालिक के द्वारा शपथपत्र देकर कहा गया है। दुकान के मालिक के द्वारा दिए गए शपथ पत्र की छाया प्रति भी अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के साथ भेजकर ग्राम प्रधान राम सिंह यादव और ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार राना के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही गई है।


Share: