इविवि प्रोफेसर का रिपोर्ट मजह छलावा-आयुष प्रताप सिंह
इविवि प्रोफेसर ट्रैवेल हिस्ट्री छिपाने व कोरोना संशयता को लेकर चल रहें प्रकरण में इविवि साख व देश को चोट पहुँचाने वाले प्रोफेसर पर गुस्साएँ छात्रनेताओ की धार-धार टिप्पणियाँ आनी शुरू हो गयी हैं इसी बीच कद्दावर व वरिष्ठ छात्रनेता आयुष प्रताप सिंह का बयान सामने आया हैं, उन्होंने कहा कि “प्रोफेसर की रिपोर्ट महज़ एक छलावा हैं। उसको तो नेगेटिव आनी ही थी। कोरोना 30 दिन तक नहीं ठहरता। इतने दिनों में या तो आप स्वयं उससे ठीक हो सकते हैं या कोरोना आपको रेल देगा। परंतु ठीक होने तक आप कईयों को यह बीमारी दे चुके होंगे और आपकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ सकती हैं।
लेकिन सवाल हैं कि रिपोर्ट नेगेटिव आते ही आप मूर्ख टाइप उदार क्यूट पीपल की तरह निश्चिंत हो जाएंगे कि खतरा टल गया। जबकि खतरनाक कोरोना नहीं हैं कोरोना को दिल्ली से यहां तक ढोने वाली मानसिकता हैं। खतरनाक वो जाहिलियत हैं जो शिक्षित होने के बाद भी समाज और देश के लिए इतना गैर-जिम्मेदार हो जाए कि जीवन-मौत के सवाल पर भी घर में बात दबाए रहे। खतरनाक ये हैं कि आपको गंगा-जमुनी का वास्ता देने वाले, जामात पे मुहँ में दही जमाए हैं और आप उनके लिए जज़्बाती हो जाते हैं। खतरनाक यह हैं कि उनके लिए मज़हब पहले है और आप देश पहले रख के भी सवाल उनसे नहीं कर पा रहे कि कही आप का सेक्युलरिज्म खतरे में न आ जाये। खतरनाक यह हैं कि आप एक दिन खाक हो जाएंगे। इस सेक्युलरिज्म का कर्ज चुकाते चुकाते आपकी कमर टूट जाएगी गंगा-जमुनी को ढोते ढ़ोते लेकिन आप क्यूट बने रहेंगे।”
गौरतलब हैं कि यह सवाल कईयो के मन में हैं।