पूरे देश में रेलवे क्रॉसिंग बंद
सौरभ सिंह सोमवंशी
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते देश के 75 जिलों को लाक डाउन किया गया है। इस दौरान रेल और अन्य परिवहन सेवाएं पूरी तरह से 25 मार्च तक रोक दी गयी है। इस वक्त यदि आप यह सोच रहे हैं कि अपने निजी साधन से आप कहीं पर भी आ जा सकते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है कहीं ऐसा ना हो कि आप को रेलवे क्रॉसिंग तक पहुंचने के बाद वापस होना पड़े। क्योंकि पूरे देश में 75 जिले के अंतर्गत आने वाली समस्त रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दी गई है। इसके अलावा रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है ताकि लोग रेलवे कर्मचारियों पर दबाव डालकर रेलवे क्रॉसिंग खोलने को न कह सके।