दुनिया भर में कोरोनोवायरस के 20 टीकों का विकास : डब्ल्यूएचओ
जेनेवा, 21 मार्च (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तकनीकी प्रमुख डॉ. मारिया वॉन केरखोव ने कहा कि वर्तमान में दुनिया भर में नोवल कोरोनवायरस के खिलाफ लगभग 20 टीके विकसित किए जा रहे हैं।
वॉन केरखोव ने कहा, “कोविड-19 के लिए कम से कम 20 टीके विकास के चरण में हैं। उनका पहला क्लिनिक परीक्षण पहले ही शुरू हो चुका है। हमारे पास ऐसा टीका जिसका उपयोग किया जा सके, उसे बनने में कुछ समय लगेगा। उन्हें अभी प्रभावकारिता के लिए परीक्षणों से गुजरना होगा, लेकिन यह काम चल रहा है। हम उन सभी भागीदारों के लिए बहुत आभारी हैं जो यह काम कर रहे हैं।”
डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन कार्यक्रमों के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइक रयान ने कहा, “सभी आवश्यक परीक्षण उचित सावधानी के साथ किए जाने चाहिए। हमें किसी भी उत्पाद को विकसित करने में बहुत सावधानी बरतनी होगी, जिसे हम दुनिया की अधिकांश आबादी में संभावित रूप से देने जा रहे हैं।”
रयान ने कहा कि वैक्सीन विकसित होने के बाद डब्लूएचओ को एक और चुनौती का सामना करेगा और वह है इसे सभी के लिए उपलब्ध कराना। हर किसी तक उस वैक्सीन की उचित और न्यायसंगत पहुंच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक दुनिया पूरी तरह कोरोनावायरस बीमारी से सुरक्षित नहीं रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश सिंह