आखिरी सांस तक करता रहूंगा समाजसेवा- क्रान्तिगुरु
सहसों (प्रयागराज)।
72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को विकास खंड बहादुरपुर के चकिया घरहरा गांव स्थित आराध्या हार्डवेयर हाउस के तत्वावधान में आयोजित हम लहरायेंगे तिरंगा कार्यक्रम में समाज के हितैषी, अन्याय के विरुद्ध दिन रात न्याय की लड़ाई लड़ने वाले क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ ने ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ, डॉ० आर० डी० वर्मा व विजेंद्र पटेल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तो वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगे। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्रान्तिगुरु गणेश वल्लभ ने कहा कि हम सभी यहां बेहद खास अवसर पर आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हम सभी भारतवासियों के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व ही नहीं अपितु गौरव और सम्मान है। श्री दुबे ने आगे कहा कि उन महान क्रांतिकारियों के पदचिन्हों पर चलते हुए हमने भी समाज कल्याण का वीणा उठाया है और आखिरी सांस तक समाजसेवा करता रहूँगा। वहीं डॉ० आर० डी० यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है। अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत मां को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को ही मिला था। विजेंद्र पटेल ने कहा कि हमारे देश के महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी, भगत सिंह व चन्द्रशेखर आजाद जैसे जैसे महान क्रांतिकारियों को मैं नमन करता हूँ क्योंकि आज उन्हीं के बदौलत हम आज स्वतंत्र हैं। श्री पटेल ने आगे कहा कि देश उन महान क्रांतिकारियों का आजीवन ऋणी रहेगा। इस अवसर पर सुशील पटेल, अनिल पटेल, प्रेम भारतीया, लल्लू पटेल, भोला पटेल, राम राज पटेल, लाल चन्द्र भारतीया, राज कुमार पांडेय, सतीश गुप्ता, गप्पू मौर्या, मोहम्मद आज़ाद, शेर बहादुर पटेल, मोहम्मद इलियास आदि लोग उपस्थित रहे।