फिल्म स्टार नरगिस दत्त के पैतृक गांव में ए आई एम आई एम ने लगाई चौपाल

Share:

प्रयागराज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन “AIMIM” के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौशांबी प्रभारी श्री कुरेश अहमद जाफरी की अध्यक्षता में एक नुक्कड़ सभा चौपाल चिलबिला शुकुलपुर विधानसभा मेंजा फिल्म स्टार नरगिस दत्त के पैतृक गांव मैं रखी गई जिसमें पार्टी की नीति और उपलब्धियां लोगों को बताया गया भारी संख्या में क्षेत्र की जनता ने मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब मैं अपनी सहमति जाहिर की और पार्टी से जोड़ते हुए सदस्यता भी ली जैसा कि पंचायत चुनाव व 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी सभा में मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद, विधानसभा अध्यक्ष मेजा मोहम्मद अरशद , नफीस अहमद, महफूज अहमद ,नूर मोहम्मद, गुड्डू खान, सलीम अली, मुनव्वर अली, जमील अहमद, कयूम अली, तुफैल अहमद, सईद अहमद, बाबू अली, जमाल अहमद, अशरफ अली, शाहिद हुसैन, नौशाद अली, सलाम अली, ताहिर अली, आरिफ अली, दिलावर खान, गुल्लू खान, इत्यादी लोग उपस्थित थे । समस्त जानकारी श्री अफसर महमूद जी ने दिया।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *