बीएचयू एवं अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक संधि पर हुआ समझौता

Share:

सुबोध त्रिपाठी।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के कार्यालय में संकाय के डीन प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र एवं भारतीय मूल के उद्योगपति समाजसेवी व प्रोसॉफ्ट ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर रमन त्रिपाठी के बीच आज संकाय के छात्रों व विदेशी विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं शोधपरक साझा कार्यक्रमों पर आपसी आदान-प्रदान के लिए एक ज्ञापन पर समझौता हुआ।

इससे संकाय के लगभग 22000 छात्र-छात्राओं का अमेरिकी विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ साझा कार्यक्रमों का लाभ मिल सकेगा। इसमें भारतीय छात्रों व अध्यापकों के दल का अन्य विदेशी विश्वविद्यालयों में जाकर आपसी ज्ञान लाभ को बढ़ाने का अवसर मिल सकेगा। समझौता पर अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संकाय के प्रोफ़ेसर कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि “शिक्षा जगत में कारपोरेट सेक्टर व समाजसेवियों द्वारा इस तरह के सहयोग से शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ मानवीय एवं रचनात्मक मूल्यों में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा”।

वाशिंगटन (यू एस ए) निवासी एवं भारतीय मूल के प्रवासी उद्योगपति समाजसेवी डॉ रमन त्रिपाठी ने बताया कि “मेरी सॉफ्टवेयर कंपनी प्रोसाफ्ट ग्रुप मानवीय सेवा कार्यों में विशेष रूप से रूचि लेती रही है इस संधि से मुझे बहुत खुशी हो रही है जिसका लाभ छात्र ले सकेंगे”। गौरतलब है रमन त्रिपाठी भारत के मूल रूप से छपरा के निवासी हैं और इन्होंने ट्राइडेंट सेवा समिति के बैनर तले देश के कई मंदिरों में जीर्णोद्धार कार्य करा रहे हैं व जन सहयोग सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर डॉ मृत्युंजय, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।


Share: