एमिम के नवनियुक्त मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद का प्रयागराज आगमन पर नगर टीम ने किया जोरदार स्वागत
प्रयागराज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के फाउंडर मेंबर अफसर महमूद को मंडल प्रवक्ता बनाए जाने पर महानगर इकाई की टीम ने शहर आगमन पर भव्य स्वागत किया और प्रदेश अध्यक्ष हाजी जनाब शौकत अली साहब का आभार व्यक्त किया श्री अफसर महमूद को मंडल प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यकर्ता मैं जोश एवं उत्साह की लहर है श्री अफसर महमूद पार्टी के फाउंडर मेंबर में से एक हैं जब पार्टी उत्तर प्रदेश में लांच हुई तब से पार्टी को निरंतर मजबूती प्रदान कर रहे हैं काफी समय तक पार्टी के महानगर अध्यक्ष के पद पर रहकर शहर की में अपने अनुभव और प्रयास से लोगों को जोड़ने और पार्टी को बढ़ाने का काम करते रहे और अब उन्हें मंडल का प्रवक्ता बनाकर मीडिया की बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश से दी गई है श्री अफसर महमूद ने कहा कि पार्टी तरफ से दी गई जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी और मजबूती के साथ निभाऊंगा और पार्टी को आगे बढ़ाने और मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगाइसी क्रम में एनआरसी सीए एनपीआर मोदी सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून के विरोध में प्रयागराज में चल रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन में एम आई एम के युवा नगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें माननीय उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है उनका भी नगर में भव्य स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शफीक महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर तारिक अंसारी चौधरी इब्राहिम नसीम मोहम्मद शाहिद रईस अहमद इसरार अहमद अलमीन अली राशिद खान मोहम्मद जकी परवेज आरिफ सैफी हब मोहम्मद ताहा फैसल मोहम्मद इमरान शहजादे मोहम्मद अयाज मसूद अहमद मोहम्मद शमीम आबिद नियाजी मोहम्मद शारिक मोहम्मद सलमान साजिद आदि लोग उपस्थित थे ।