अभिनेता सोनू सूद ने की पंजाब में पुलिस पर हमले की निंदा
सुरभि सिन्हा
एक तरफ देश जहां कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब पुलिस पर निहंग सिखों द्वारा क्रूरतापूर्वक किये गए हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अभिनेता सोनू सूद ने इस घटना की निंदा की है। सोनू सूद ने ट्वीट किया-‘पंजाब से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें लॉकडाउन का पालन कराते हुए पंजाब पुलिस पर एक समूह ने हमला कर दिया, जिसमें एक अफसर का हाथ कट गया और अन्य घायल हो गए। इन हमलावरों को गंभीर रूप से दंडित किया जाना चाहिए, ताकि दूसरों के लिए चेतावनी हो!’
रविवार सुबह एक गाड़ी में कुछ निहंग सिंह पटियाला सनौर रोड पर बनी बड़ी सब्जी पहुंचे थे। यहां सब्जी मंडी के स्टाफ ने इन लोगों की गाड़ी को रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा था, ताकि मंडी में बेवजह भीड़ न हो। इस पर इन लोगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ के साथ झगड़ा करते हुए बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की। गुस्साए निहंग तलवार लेकर पुलिस पर हमला कर इन्हें जख्मी करने के बाद मौके से फरार हो गए। इस हमले में एक एएसआई का हाथ कट गया, जबकि थाना सदर इंचार्ज और एक अन्य कर्मी इस घटना में घायल हो गए।