प्रतापगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ : सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी जेल में बंदियों का हो रहा शोषण,सिपाहियों द्वारा वसूला जाता है पैसा
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को लिखित शिकायत कर कार्यवाही करने का कि मांग।
जिला कारागार प्रतापगढ़ में आए दिन नए-नए मामले होते हैं उजागीर!कभी पैसे लेते हुए वीडियो होता है वायरल तो कभी पीड़ितों द्वारा किया जाता है उच्चाधिकारियों से शिकायत।पूरा मामला प्रतापगढ़ जिला कारागार का है!जहां बंदियों को सिपाहियों द्वारा परेशान किया जाता है। और ना देने पर शोषण किया जाता है।पीड़ित के पिता कल्लू उर्फ शफी निवासी बेलहा मदनगंज लालगंज ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका लड़का मुकीम अहमद जिला कारागार प्रतापगढ़ में बंद है।अपने लड़के के पास मिलने गया तो उसने अपनी परेशानी बताया और कहा की मैं अपनी परेशानी बताने के लिए जेलर प्रतापगढ़ के पास गया तो एक बार दरवाजे पर से वापस कर दिया गया!कुछ समय बाद दोबारा गया तो उससे पैसा मांगा गया पैसा ना होने के कारण बंदी मुकीम को कैमरे से बचने के लिए कार्यालय के अंदर लेकर गए और सिपाही द्वारा गाली देकर मारपीटा गया और उसे पुन: बैरक में भेज दिया गया।जो बंदी गेट के बाहर जाता है उससे पैसा वसूला जाता है और मुलाकात करके वापस जाते समय सिपाही जबरन पैसा वसूलते हैं।बंदी के पिता ने बताया कि जेल में बंद मुकीम के सभी मुकदमों का रिहाई न्यायालय के द्वारा जिला कारागार में भेज दिया गया है उक्त मुकदमा जो कि महाराष्ट्र में है उसका वारंट भी जिला कारागार प्रतापगढ़ में आया है किंतु वहां के सिपाही द्वारा मुकीम को महाराष्ट्र ले जाने के लिए ₹10000 की मांग की जा रही है।पीड़ित ने अपने लड़के मुकीम के ऊपर हो रहे शोषण को लेकर है चिंतित।
जिला अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।