देश में अब तक कुल 27,55,714 लाख कोविड-19 परीक्षण:आईसीएमआर
नई दिल्ली, 22 मई । इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.रमन आर गंगाखेडकर ने शुक्रवार को बताया कि देश में अब तक कुल 27,55,714 लाख कोविड-19 परीक्षण किए गए हैं। इसमें से 18,287 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं। डॉ.गंगाखेडकर शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार लगातार चौथा दिन था जब एक दिन में एक लाख से अधिक परीक्षण किए गए हैं। इन एक लाख परीक्षणों में से, 85,542 परीक्षण 401 सरकारी प्रयोगशालाओं में किए गए है, जबकि 18,287 परिक्षण 178 निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं।