आँख की जाँच के बाद ग़रीबों को दिया गया मुफ्त चशमा

Share:

संदीप मित्र ।

करैली थानांतरगत बिसौना में पिछले हफ्ते हुई आँखों की जाँच के बाद सोमवार को जब शाहिद प्रधान द्वारा ग्रामीण महिलाओं और बुज़ुर्गों को मुफ्त चशमा दिया गया तो उनके चेहरे पर चमक उभर आई।वरिष्ठ नेत्र सर्जनों व डाक्टरों की टीम द्वारा पिछले रविवार को तक़रीबन ४५० लोगों के आँखों की जाँच का कैम्प लगा कर परिक्षण किया गया था जिसमे दवाई मुफ्त देते हुए तीन सौ पचहत्तर लोगों को चशमे लगाने के नम्बर आवंटित किए गए थे।एक हफ्ते बाद उन सभी को शाहिद प्रधान द्वारा अपने आवास पर चशमा वितरण किया गया।ग़रीब महीलाओं और बुज़ुर्गों के आँखों पर चशमा लगते ही चेहरे पर रौनक़ छा गई।सभी ने मुफ्त चशमा मिलने पर शाहिद प्रधान के सर पर हाँथ रख कर आर्शिवाद दिया। प्रधान शाहिद अब्बास रिज़वी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की वरिष्ठ नेत्र सर्जन द्वारा जिन लोगों को मोतियाबिन्द के आपरेशन की सलाह दी गई है उनका एक माह बाद मुफ्त आपरेशन करवाने का भी प्रबन्ध करुंगा। चशमा वितरण कार्यक्रम में गौरी शंकर, आनन्द निषाद, फैज़ अब्बास, संजय निषाद, नफीस अन्सारी, मोहसिन अब्बास,कल्बे अब्बास आदि शामिल थे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *