पलामू जिला आम आदमी पार्टी के द्वारा पंजाब में पार्टी द्वारा पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के उपलक्ष में आज विजय जुलूस निकाला

Share:

बेनी माधव सिंह।

पलामू जिला आम आदमी पार्टी के द्वारा पंजाब में पार्टी द्वारा पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के उपलक्ष में आज विजय जुलूस निकाला गया । जुलूस का आप पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे के नेतृत्व में निकाला गया ।पंजाब में पार्टी द्वारा अभूतपूर्व सफलता हासिल करने के कारण आप संगठन मे अपार हर्ष देखा गया। जुलूस में शामिल लोगों में ओम प्रकाश गुप्ता ,हसन रिजवी, पुष्पा देवी, पुष्पा कुमारी, रामनाथ सिंह विजय कुमार सिंह दुलही ,के अलावे कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री चौबे ने कहा कि पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब तथा आने वाले दिनों में संपूर्ण भारत में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अपनी सरकार बनाने में कामयाब होंगी । पार्टी का सोच है कि देश में वंचित गरीब तथा विकास की मुख्य धारा से कटे लोगो को
आगे लाकर उनको मुख्यधारा में जोड़े जाने से देश के अति पिछड़े क्षेत्रों एवं जिलों में विकास की गंगा बहा कर सारे देश में आप की सरकार बनाने की दिशा में आम आदमी पार्टी संगठन द्वारा आगे बढ़ रही है ,जो देश को एक नई दिशा प्रदान करने के राह में अग्रसर है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी नेता रामनाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को सुलझा हुआ नेतृत्व क्षमता के व्यक्तित्व होने का दावा किया है, तथा आने वाले दिनों में यह संगठन पूरे देश में छा जाएगा ऐसा कार्यकर्ताओं का विश्वास है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विजयसिंह कुमार सिंह ने आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया ।


Share: