प्रतापगढ़ न्यूज़ : प्राथमिक विद्यालय पर एक नजर

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

प्रतापगढ़ लालगंज। प्राथमिक विद्यालय पूरे बड़ा कि व्यवस्था सुदृढ़ दिखायी दिया। अध्यापक भी मौजूद रहे हैं। बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। मध्यान्ह भोजन मे मीनू अनुसार दूध परोसा गया। बच्चे जमीन पर बैठ कर भोजन ग्रहण कर रहे हैं। इस पर हेड मास्टर प्रेमेंद्र बहादुर सिंह से पूछा गया तो बताये ताल पट्टी है उस पर बैठकर पढाई करते हैं। यदि उसी पर बैठ कर खाना खायेंगे तो गंदा हो जायेगा।

बच्चे थाली घर से लेकर आते हैं इस पर हेड मास्टर ने बताया थाली विधालय मे है धूल कर रखी हुयी है। जो बच्चे थाली नही लाते हैं उनको दिया जाता है।

प्राथमिक विद्यालय पूरे बड़ा को जाने वाला रास्ते पर लगा खडंजा बहुत पुराना हो जाने के कारण रास्ता बिल्कुल गड़बड़ हो चुका है। जिस पर आने जाने मे दिक्कत होती है। हेड मास्टर ने बताया विद्यालय मार्ग पर इंटरलाॅकिंग हो जाये तो बेहतर रहेगा। विकास खंड रामपुर संग्रामगढ़ अंतर्गत ग्राम खैरा।


Share: