82.34 लाख गबन के आरोपियो ने मिलाया स्थानीय विधायक से हाथ

Share:

दिनेश” अधिकारी” ।

जयपुर,  प्रदेश के 8 जिलों  और 21 तहसीलों में बसे करीब 50,000 मेहनतकश मजदूर वर्ग के लोगों की गाड़ी पसीने की कमाई को धर्म और समाज के मठाधीश बन कर हड़पने के तीन आरोपियों ने स्थानीय विधायक बगरू विधानसभा क्षेत्र की गंगा देवी को अपना हथियार बनाया, वही क्षेत्रीय विधायक गंगा देवी ने भी तीनों आरोपियों को 8 अन्वेषण अधिकारियों द्वारा  प्रमाणित आईपीसी की धारा 420,406,467,468, 120बी,409  जैसी संगीन और गंभीर प्रमाणित आरोपों के बावजूद भी  गंगा देवी उल्टे परिवादियों को ही झूठे मुकदमों में फंसाने की  पुलिस से दिलवा रही है। स्थानीय विधायक   जरिए पुलिस प्रशासन के उल्टे परिवादियो को ही मुकदमा वापस लेने का दबाव डालवा रही है। नागोरी समाज गाडीत सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी वकील ने प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को बताया कि वर्ष 2008 से 2018 तक करीब 10 वर्ष  तक ना तो संस्थाओं का कोई चुनाव हुआ और ना ही चुनाव करवाया गया और 10 वर्षों तक समाज से धर्म के नाम पर 82,33,926 रुपए की प्रमाणित रसीद देकर अवैध वसूली करते रहे। जिसका उन्होंने आज तक ना तो कोई सोसाइटी में रजिस्ट्रेशन करवाया  और न ही संस्था के नाम पर कोई पैन कार्ड आयकर विभाग से जारी करवाया। इन प्रमाणित रसीदो के बावजूद भी तीनों आरोपी स्थानीय कांग्रेसी विधायक के वरद हस्त के चलते पुलिस से सांठगांठ करके उल्टे परिवादियो को ही उलटे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए राजीनामा पर हस्ताक्षर कराना चाह रहे हैं । नतीजा यह है  इस नौवे जांच अधिकारी ने तो सारी सीमाएं पार कर दी ,प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जांच अधिकारी भरत राज से फोन पर वार्तालाप करने पर  बताया मेरे पास ऊपर से दबाव है राजीनामा कराने का। इस जांच अधिकारी के कार्यप्रणाली से दुखी होकर दिनांक 20 मई को दोपहर 3:00 बजे पिंक सिटी प्रेस क्लब में अपने समाज के हजारों लोगों के साथ उपस्थित होकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गहलोत सरकार और डीजीपी  से न्याय की उम्मीद की मांग की।


Share: