घर भेजे गए 76 तब्लीग जमात के लोग
प्रतापगढ़। तब्लीगी जमात के 76 सदस्यों को जो कि कोहड़ौर के मदुरा रानीगंज, नगर कोतवाली के कादीपुर, छत्ता का पुरवा, कंधई के चौखड़ा, जेठवारा के डेरवा सबलगढ़, मानधाता के हैंसी और रानीगंज के नरसिंहगढ़ में क्वारंटीन हुए थे उन्हें जिलाधिकारी डा. रुपेश कुमार ने घर जाने की अनुमति दे दी। सुबह से ही सभी घर जाने की जद्दोजहद में लग गए। दो बसों व अन्य वाहनों से सभी को पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में घर भेजा गया।

सौरभ सोमवंशी