7 मई :उत्तर प्रदेश में अबतक 3059 केस, 61 लोगों की कोरोना से मौत: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
7 मई, लखनऊ । प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 3059 केस सामने आए हैं। जिनमें 1868 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 3059 में से 1130 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 67 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। हालांकि इनमें से 6 जनपद अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं और 6 जिलों में अबतक कोरोना का कोई केस नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना से 61 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोरोना के 4584 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि बुधवार को 2199 सैंपलों को मिलाकर 459 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया। जिसमें 28 पूल सैंपल पॉजिटीव मिले। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे अधिक सैंपल टेस्ट करने वाली सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है। बुधवार को प्राइवेट और सरकारी लैबों में 1 लाख 10 हजार 534 सैंपलों की जांच की गई है। आइसोलेशन वार्ड में 1929 लोगों को रखा गया है, जबकि क्वारंटीन सेंटर में 10797 लोगों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने वाले सभी लोगों में 75.16 प्रतिशत पुरुष और 24.84 प्रतिशत महिलाएं हैं।