दिनांक 20 अगस्त 2023 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनी जयंती
प्रतिनिधि मेदिनीनगर (पलामू) ।
आज 20 अगस्त 2023 को पलामू कांग्रेस जिला कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 69 वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक तथा संचालन अजय साहू ने की। विचार गोष्ठी में लक्ष्मी नारायण तिवारी, विनोद तिवारी, मिथलेश सिंह, रूद्र शुक्ला ,ईश्वरी सिंह, इंदु भगत, राहुल दुबे, राजेश चौरसिया, अनिल कुमार, सिंह बीस सूत्रीकार्यक्रम उपाध्यक्ष विमला कुमारी महिला कांग्रेस अध्यक्ष ईनदु भगत , अशोक पासवान ने जयन्ती समारोह मे अपने विचार रखा।कार्यक्रम में शामिल कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आदर्श जीवन एवं देश सेवा पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं आधुनिक भारत के निर्माता थे । वे अक्सर कहा करते थे कि भारत में युवाओं की संख्या अधिक है देश के हर युवा का सपना है कि भारत एक विकसित राष्ट्र बने युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए राजीव गांधी ने सूचना एवं तकनीकी के क्षेत्र में क्रांति लाई वे दूरदर्शी सोच और महान व्यक्तित्व के धनी थे देश के विकास में उनके द्वारा जो कार्य किया गया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पंचायती राज व्यवस्था, जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना, कंप्यूटर और दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति उनकी सकारात्मक सोच का ही परिणाम है ।उनके बताए रास्ते पर चलकर ही भारत एक विकसित राष्ट्र बन सकता है ।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय गांधी ने 18 वर्ष की आयु के युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया मौके पर नसीम खान सुरेश पाठक ओम प्रकाश अमन ,सिद्धनाथ गुप्ता जितेंद्र कमलापुरी ,अजय साहू ,राजेश चौरसिया, मुना खान सोनू खान मिथिलेश सिंह, बागेश्वर पांडे, विश्राम दुबे, कृष्ण मणि दुबे शहजाद अली, रविंद्र कुमार, शहनाज खान नितेश पासवान सूर्यांश प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।