वाराणसी में सिर्फ आधे कर्मचारियों को ऑफिस जाने का निर्देश।

Share:

राजकुमार प्रसून ।

वाराणसी- कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उ0प्र0 के मुख्य चार जिलो में यह व्यवस्था लागू करने की कोशिश हो रही है यह व्यवस्था 30 अप्रैल तक मान्य रहेगी।
यह आदेश चिकित्सा व स्वास्थ्य मुख्य सचिव अमित मोहन प्रकाश की ओर से चार जिलो के जिलाधिकारियो को पत्र के द्वारा निर्देशित किया गया है। यह माना जा रहा है कि पिछले वर्ष के कोरोना संक्रमण से वर्तमान संक्रमण ज्यादा खतरनाक है यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैल रहा है यह लोगो द्वारा शारीरिक दूरी न रखने व मास्क न पहनने पनप रहा है अब लोगो में इस तरह भय व्याप्त है कि वैक्सिन लगवाने के लिए अब खुद जागरूक हो रहे है और अस्पतालो की तरफ रूख कर रहे है लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा रोगी लगभग 13478 की संख्या में है, दूसरे नंबर पर प्रयागराज व तीसरे पर वाराणसी है।

उ0प्र0 के चार जिलो में कोरोना का चक्र तोड़ने के लिए यहाँ सरकारी व प्राइवेट दोनों क्षेत्रो के आधे कर्मचारियों को ही ऑफिस बुलाया जाएगा और बाकी 50 फीसदी “वर्क फ्रॉम होम” सिस्टम से कार्य करेंगे।

इसके अलावा कल से प्रदेश में “टीका उत्सव” कार्यक्रम व अभियान चलाया जाएगा जिसमे 45 वर्ष के उम्र से अधिक लोगो को टीका लगेगा और चार दिवसीय “टीका उत्सव” मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से शुरू हो कर 14 अप्रैल बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती तक चलेगा।

इस टीका उत्सव कार्यक्रम में उ0प्र0 की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विभिन्न दलो के नेताओ,धर्मगुरुओ व विशिष्ट व्यक्ति संवाद करेंगे और उसमे जनता से सहयोग की अपील की जाएगी। टीका कार्यक्रम में 25 लाख लोगो को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।


Share: