मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 600 के पार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 50 बीते 24 घंटों में कोरोना से नौ की मौत, 52 नये मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 614

Share:

भोपाल, 13 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि पूरे प्रदेश में 52 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, यानी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है, जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 50 हो गई है। यह जानकारी सोमवार को देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना से सम्बंधित हैल्थ बुलेटिन में दी गई।

बता दें कि रविवार को जारी बुलेटिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 562 थी, जबकि मृतकों की संख्या 41 बताई गई थी। सोमवार शाम का जोरी बुलेटिन में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में 52 का इजाफा होकर कुल संख्या 614 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 328, भोपाल में 142, जबलपुर 10, ग्वालियर 06, शिवपुरी 02, उज्जैन 24, खरगौन 17, मुरैना 14, छिंदवाड़ा 04, बड़वानी 14, बैतूल 01, विदिशा 13, श्योपुर 02, होशंगाबाद 15, खंडवा 05, रायसेन 04, देवास 04, धार 02, सागर 01, शाजापुर 01, मंदसौर 01, रतलाम 01, सतना 02 तथा एक मरीज अन्य राज्य का शामिल है।

बुलेटिन में बताया है कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से मरने वालों संख्या 41 से बढ़कर 50 पर पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में अब तक 35 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, भोपाल में 04, उज्जैन में 06, खरगौन 03 तथा छिंदवाड़ा  और देवास में एक-एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हुई है। बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि कोरोना संक्रमित कुल 614 मरीजों में 499 की हालत स्थिर है, जबकि 14 मरीजों की स्थित गंभीर है। वहीं, बुलेटिन में राहत की बात यह बताई गई है कि कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में 51 स्वस्थ हो चुके हैं और उनकी दूसरी बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है और वे अपने घर पहुंच चुके हैं। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *