जनपद के चार हॉट-स्पाट एरिया किये गये प्रतिबन्ध से मुक्त-जिलाधिकारी

Share:

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को ‘‘आपदा’’ घोषित किये जाने के क्रम में 04 स्थलों क्रमशः जिला अस्पताल, जेल रोड स्थित जामा मस्जिद, ग्राम नरसिंहगढ़ व खमपुर दूबेपट्टी एवं ग्राम तवंकलपुर, भिखनापुर व देल्हूपुर पर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के पाये जाने के परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इन स्थलों को अस्थाई रूप से सील किये जाने एवं परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया गया था। हॉट स्पॉट क्षेत्रों का 28 दिन का क्वारण्टाइन पूर्ण हो चुका है और वहां पर कोई पाजिटिव केस तथा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का कोई भी व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा में इन चार हॉट-स्पाट एरिया पर लगाये गये प्रतिबन्ध समाप्त कर दिये गये है तथा उस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *