288 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ यूपी में दूसरे स्थान पर बरकरार है कानपुर
– कानपुर में नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण, हॉट स्पॉट इलाकों में आयी कमी- आज से पन्द्रह दिन पहले 91 मरीजों के साथ छठे स्थान पर था कानपुर
कानपुर, 08 मई । कानपुर में हॉट स्पॉट इलाकों में प्रशासन की जबरदस्त सख्ती के बाद भी वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। खासतौर पर पिछले ग्यारह दिनों में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होनी चाहिये तो वहीं 96 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव हुये हैं और अभी भी सैकड़ों लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक आयी जांच रिपोर्टों में जो संख्या पहुंची उसके आधार पर कानपुर नगर यूपी की राजधानी लखनऊ को पछाड़ दूसरे स्थान पर बरकरार है। यूपी में अब आगरा ही पहले स्थान पर बरकरार है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की सूची में कई सैकड़ा लोग हैं जिनकी जांच करानी है।
मार्च माह में 22 तारीख को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के खतरे को भांपते हुए जनता कर्फ्यू की अपील की तो शायद ही किसी कानपुरवासी को इसकी भयावहता का आभास हुआ, लेकिन अगले ही दिन एक कोरोना संदिग्ध भर्ती हुआ जो बाद में पॉजिटिव पाया गया। इसी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर सहित 15 जनपदों में तीन दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया। इसके बाद अगले ही दिन प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉकडाउन जारी कर दिया और अब तक जारी है। लॉकडाउन होने के बाद भी कानपुर में कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूट पा रही है और इसी के चलते कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पौने तीन सौ पार कर गया। खासतौर पर पिछले ग्यारह दिनों में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटनी चाहिये तो वहीं बढ़ रही है। इन दिनों में 96 नये कोरोना मरीज सामने आये और यूपी में आगरा के बाद कानपुर नगर दूसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं लखनऊ 253 कोरोना मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यही नहीं अब तक कानपुर में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो गयी। वहीं कानपुर में जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है उससे स्वास्थ्य महकमें से लेकर प्रशासन की नींद उड़ी है। हालांकि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पूरी कोशिश है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हॉट स्पॉट इलाकों में वृद्धि की जाये और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये। इसी के चलते जनपद में अब तक 41 हॉट स्पॉट इलाके घोषित किये जा चुके हैं, हालांकि आज इन्हे घटाकर 20 कर दिया गया है और लॉकडाउन का सही से पालन कराने के लिए पुलिस के साथ ही पीएसी को भी लगा दिया गया है। यही नहीं शहर के किसी भी इलाके से अगर एक भी कोरोना पॉजिटिव केस मिल जाता है तो उस इलाके को फौरन सेनिटाइज कर हॉट स्पॉट इलाका घोषित कर दिया जाता है।पन्द्रह दिन पहले छठे नंबर था कानपुर
दुनियाभर में तांडव मचा रहा कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके चलते रोजाना भारत में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं यूपी में रोजाना कोरोना संक्रमित के नए नए केस सामने आ रहे है। यूपी के कानपुर में भी कोरोना पीड़ितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। पन्द्रह दिन पहले तक आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और सहारनपुर के साथ ही मुरादाबाद के बाद कानपुर कोरोना संक्रमितों के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गया था। जबकि कानपुर में पहला पॉजिटिव केस 23 मार्च को आया था और 30 दिन बाद 91 के आंकड़े के साथ यूपी में छठे स्थान पर था। इसके बाद ऐसी बढ़ोत्तरी हुई कि कानपुर आगरा के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया और आज भी बरकरार रहा। यहां पर 288 कोरोना पॉजिटिव मरीज है और लखनऊ में 253 तो वहीं पहले स्थान पर आगरा में 425 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। कानपुर में छह संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर पहला कोरोना मरीज 15 दिन के इलाज के बाद सही हो गया और वह घर पर क्वारंटाइन में है।